आईपीएल प्लेऑफ शुरू होने में अब सिर्फ दस दिन बचे हैं. हर मैच गुजरने के बाद प्लेऑफ के लिए टीमों में रेस काफी बढ़ गई है. दस टीमों में अब तक सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकी है. पॉइंट्स टेबल में केकेआर के 18 पॉइंट्स हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के 16 पॉइंट्स हैं. तीसरे स्थान पर पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद है.
हैदराबाद के 14 पॉइंट्स हैं और उसका नेट रनरेट भी +0.406 है, जो उसे प्लेऑफ का मजबूत दावेदार बनाता है. हालांकि असली लड़ाई चौथे नंबर के लिए है, जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जबरदस्त लड़ाई है. तीनों ही टीमों के 12 मैचों में 12 पॉइंट्स हैं. धुंधली उम्मीदों के साथ आरसीबी और गुजरात भी 10-10 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए दावा ठोक रही है. वहीं मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.
आइए एक नजर डालते हैं सभी टीमों के प्लेऑफ समीकरण पर-
राजस्थान
राजस्थान को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ेगा, क्योंकि टीम के तीन मैच बचे हैं और उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए बस एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी.
हैदराबाद
2016 की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने दो में से एक मैच में जीत दर्ज करनी है. टीम अगर गुजरात और पंजाब के खिलाफ अपने दोनों मैच जीत जाती है वो वह टॉप टू टीम में भी जगह बना सकती है.
चेन्नई, दिल्ली और लखनऊ
इन तीनों टीमों के 12 मैचों में 12 पॉइंट्स हैं. तीनों टीमों को अपने मैच जीतने के साथ अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी. चेन्नई का नेट रनरेट दिल्ली और लखनऊ के मुकाबले बेहतर है, ऐसे में वह दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना सकती है. लेकिन उसे यह भी दुआ करनी होगी कि हैदराबाद अपने दोनों मैच हार जाए और दिल्ली-लखनऊ के बीच मैच का विजेता अपना अगला मैच हार जाए.
आरसीबी और गुजरात
देर से सफलता हासिल करने वाली आरसीबी और गुजरात की प्लेऑफ में जगहबनाने की काफी कम संभावनाए हैं. दोनों टीमों के अभी 10-10 पॉइंट्स हैं. दोनों को अपने अगले दोनों मैच जीतने की जरूरत है, साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और लखनऊ 14 पॉइंट्स से आगे ना बढ़ पाएं. अगर ऐसा हो भी जाता है तो यहां फैसला नेट रनरेट के आधार पर किया जाएगा.