आईपीएल प्लेऑफ शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. अब तक सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई हैं. वहीं मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टूर्नामेंट से छुट्टी हो चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स के लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भी खराब रनरेट की वजह से दोनों टीमों के प्लेऑफ में जगह बनाने के चांस कम हैं. इस तरह से अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला मुकाबला काफी अहम हो गया है. इस तरह देखा जाए तो मौजूदा समय में प्लेऑफ की दो जगहों के लिए पांच टीमों की दावेदारी है. आइए एक नजर डालते हैं सभी टीमों के प्लेऑफ समीकरण पर-
कोलकाता और राजस्थान
कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 19 पॉइंट्स हैं और उसकी टॉप 2 टीमों में जगह पक्की हो गई है. वहीं LSG के खिलाफ दिल्ली के जीतने के बाद राजस्थान ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को अपने पॉइंट्स की संख्या 14 कर ली है और अब उसे अपना आखिरी मैच जीतने की जरूरत है. वहीं दिल्ली-लखनऊ के बीच मैच में जीतने वाली टीम अगर अगला मैच हार जाती है तो यह चेन्नई के लिए फायदेमंद होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद के 14 पॉइंट्स हैं और एक जीत उनकी प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है. हालांकि एक से अधिक हार के बाद नेट रन रेट उनके लिए काम आएगा.
आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है क्योंकि उन्होंने अब तक लगातार 5 मैच जीते हैं. हालांकि आरसीबी के लिए क्वालीफाई करने का एकमात्र तरीका अपना आखिरी गेम जीतना है और उम्मीद करनी है कि चेन्नई/लखनऊ/दिल्ली/हैदराबाद में से कोई भी 14 पॉइंट्स से ज्यादा ना हासिल कर सके.
दिल्ली
दिल्ली की टीम चाहेगी कि चेन्नई बेंगलुरु को हरा दे और हैदराबाद भी अपने दोनों मैच हार जाए. हालांकि तब भी टीम नेट रनरेट पर निर्भर रहेगी.
लखनऊ
दिल्ली से हारने के बाद लखनऊ की टीम मुश्किल में है. टीम को अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना है. टीम चाहेगी कि हैदराबाद अपने दोनों मैच हार जाए, साथ ही चेन्नई बेंगलुरु को हरा दे. हालांकि तब भी नेट रनरेट आड़े आएगा.