IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच गुरुवार को होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो पाया. जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. जिससे 15 पॉइंट्स के साथ हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
हैदराबाद प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले राजस्थान और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने प्लेऑफ के लिए अपना स्थान पक्का किया था. सनराइजर्स हैदराबाद की इस जीत से अब सभी की निगाहें आरसीबी और सीएसके के बीच शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले पर टिक गई है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल होगी. वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी और आखिरी टीम होगी.
हैदराबाद की इस जीत से सीएसके और राजस्थान के लिए टेंशन बढ़ गई है. जानें सभी टीमों का समीकरण
कोलकाता नाईट राइडर्स
राजस्थान की हार के बाद KKR का पॉइंट्स टेबल में 19 अंकों के साथ टॉप पोजीशन पर रहना पक्का हो गया है.
राजस्थान रॉयल्स
मौजूदा सीजन में लगातार चौथी हार से राजस्थान 16 पॉइंट्स पर अटकी हुई है. प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली राजस्थान की मुश्किलें बढ़ सकती है. जिसका कारण यह है कि टीम अगर अगला मुकाबला हार जाती है तो वह टॉप 2 से बाहर हो सकती है. जिसकी वजह SRH का 15 अंकों के साथ मौजूद होना है.
सनराइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद के 13 मैचों में 15 पॉइंट्स हैं और ऐसे में एक जीत से SRH 17 पॉइंट्स के साथ टॉप 2 में अपनी जगह बना सकती है.
'मैं चला जाऊंगा...', संन्यास के सवाल पर विराट कोहली ने कही दिल छू लेने वाली बात
चेन्नई सुपर किंग्स
CSK 14 पॉइंट्स के साथ मौजूद है और उसे प्लेऑफ में एंट्री करने के लिए अब अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा.
आरसीबी
आरसीबी तभी प्लेऑफ में जगह बना सकती है जब टीम अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीते.
दिल्ली और लखनऊ
RCB के खिलाफ CSK की अगर हार होती भी है तो डीसी और एलएसजी (अगर जीतते है) को ज्यादा फायदा नहीं होगा. नेट रन रेट में दिल्ली और लखनऊ की टीम आरसीबी से काफी पीछे है. जिससे प्लेऑफ में एंट्री की रेस में RCB का पलड़ा भारी रहेगा.