IPL 2024 के 7वें मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस को हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है. 2 मैचों में 2 जीत के साथ सीएसके के 4 अंक हैं. सीएसके के बाद पाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर 2 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम है. वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर कोलकाता और पंजाब की टीम हैं.
पाइंट्स टेबल में अन्य टीमों की बात करें तो नंबर 5 से लेकर नंबर 10 तक क्रमश: आरसीबी, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नंबर आता है.
IPL 2024 SRH vs MI preview: मुंबई से होगी हैदराबाद की टक्कर, जानें दोनों टीमों से जुड़ी सारी जानकारी
वहीं अगर मैच की बात करें तो चैन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चैन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 206 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. चैन्नई के लिए शिवम दुबे बल्ले से स्टार रहे जिन्होंने 23 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. जवाब में गुजरात की टीम 143 रन ही बना सकी और मुकाबले को 63 रनों से हार गई.