IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. 8 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है.
वहीं इस हार के बाद मुंबई की टीम को ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन, आगे के लिए उनकी राह थोड़ी मुश्किल हो गई है. मुंबई इंडियंस की टीम के 8 मैचों में 5 हार के चलते केवल 6 अंक हैं.
IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, IPL में पूरे किए 200 विकेट
वहीं पॉइंट्स टेबल में क्रमश: टीमों की बात करें तो नंबर 1 पर राजस्थान, केकेआर नंबर 2 हैदराबाद नंबर 3 वहीं चैन्नई सुपर किंग्स की टीम चौथे नंबर पर है. इसके बाद लखनऊ और गुजरात का नंबर आता है. पॉइंट्स टेबल में 2 अंको के साथ आरसीबी की टीम सबसे नीचे है.