IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अब दस मैचों में छठी जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान से छलांग लगाते हुए 12 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
इसके साथ ही टीम ने अब प्लेऑफ में एंट्री करने को लेकर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. एलएसजी की इस जीत से सीएसके को नुकसान हुआ है, जो तीसरे स्थान से खिसक कर एक पायदान नीचे आ गए है.
दूसरी ओर मुंबई की यह दस मैचों में सातवीं हार थी. इस हार के साथ मुंबई ने मौजूदा सीजन में एक बार फिर हार की हैट्रिक लगाई और टीम के लिए अब प्लेऑफ की रेस काफी मुश्किल हो गई है. जिसकी वजह यह है कि मुंबई को अब लीग स्टेज के बचे चार मैच खेलने है जिसमे टीम को प्लेऑफ में अगर जगह बनानी है तो ये सभी मैच जीतने के साथ ही दूसरी टीम के नेट रन रेट और उनकी हार-जीत पर भी निर्भर रहना होगा, जो यहां से टीम के इस सफर को काफी चुनौतीपूर्ण बनाता है.
फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है. राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ा है. दूसरे नंबर पर 12 पॉइंट्स के साथ केकेआर की टीम मौजूद है. आईपीएल में प्लेऑफ में जाने की रेस अब और भी दिलचस्प हो गई है.
T20 World Cup 2024: LSG के खिलाफ बल्ले से फेल रहे रोहित-हार्दिक, टीम इंडिया के खेमे में बढ़ी टेंशन
जिसकी वजह यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स 10-10 पॉइंट्स के बराबरी पर है, लेकिन नेट रन रेट में इन टीमों के बीच काफी फर्क है. जिसके चलते चेन्नई चौथे, एसआरएच पांचवे और दिल्ली की टीम छठे नंबर पर बनी हुई है. जबकि गुजरात टीम 7वें नंबर पर है.
वहीं पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस क्रमशः 8वें और 9वें स्थान पर हैं. जबकि लगातार 2 गेम जीतने के बावजूद आरसीबी 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ सबसे निचले स्थान पर है.