IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में केकेआर ने शानदार खेल का परिचय देते हुए हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. फिल सॉल्ट की गैरमौजूदगी में केकेआर की टीम को Rahmanullah Gurbaz को बतौर ओपनर टीम में शामिल करना पड़ा था.
अफ़ग़ानिस्तान के विकेट कीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ IPL2024 में पहली बार बैटिंग करने उतरे और उन्होंने छोटी मगर उपयोगी पारी खेली. पहले क्वालीफायर मुकाबले में ने 14 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. मैच के बाद गुरबाज़ ने कहा, 'मेरी मां अभी तक अस्पताल में हैं, मैं हर रोज उनसे बात करता हूं. लेकिन मुझे पता था कि फ़िल सॉल्ट के जाने के बाद मेरी KKR फ़ैमिली को मेरी जरूरत होगी. इसलिए मैं अफ़ग़ानिस्तान से वापस आ गया, और मैं यहां आकर खुश हूं. मेरी मां भी मेरे लिए खुश हैं.'
SRH को मंगलवार को क्वालीफायर 1 में KKR द्वारा 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 22 अप्रैल को राजस्थान और आरसीबी के बीच एलिमिनेट मुकाबला खेला जाएगा.
IPL 2024: 'टी20 क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं', KKR के हाथों मिली हार के बाद बोले Pat Cummins
इस मैच को हारने वाली टीम आईपीएल 2024 फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. वहीं केकेआर की टीम ने हैदराबा को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.