कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एसआरएच के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 55 रनों की शानदार पारी खेली. वो ऐसे महत्वपूर्ण समय पर रनआउट हो गए, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. जैसे ही राहुल वापस पवेलियन लौटे, उन्हें रोते हुए देखा गया.
राहुल इस बात से काफी निराश थे कि महत्वपूर्ण मैच में और मुश्किल स्थिति में वो रनआउट हो गए. यहा राहुल ने हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद को हल्के हाथों से खेला और वो रन लेने के लिए भाग गए. हालांकि आंद्रे रसल ने गेंद को काफी अच्छी तरह से पकड़ा और तुरंत उन्होंने स्ट्राइकर एंड की ओर फेंक दी.
इस समय राहुल ने अब्दुल समद को बिल्कुल भी नहीं देखा और वो रन लेने के लिए भाग गए. इस तरह दोनों ही बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए. इतनी देर में केकेआर के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने राहुल त्रिपाठी को रनआउट कर दिया.