राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2024 में शानदार शुरुआत हुई है, जहां टीम ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. टीम ने कप्तान संजू सैमसन की 82 जबकि रियान पराग की धुआंधार 43 रनों की पारी की मदद से स्कोरबोर्ड पर 193 रन टांगे.
लखनऊ की ओर से नवीन उल हक को दो जबकि मोहसिन खान और रवि बिश्वोई को एक-एक विकेट मिला. 194 रनों के टारगेट के जवाब में एलएसजी की शुरुआत खराब रही. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने 58 जबकि आखिर में निकोलस पूरन ने नाबाद 64 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताने की नाकाम कोशिश की.
राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो जबकि नांद्रे बर्गर और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला.