IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के हेडकोच कुमार संगकारा को लगता है कि जोस बटलर अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में वाइटबॉल क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं.
आरसीबी के खिलाफ बटलर 58 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाकर फॉर्म में लौटे, जिससे राजस्थान ने कोहली के आठवें आईपीएल शतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आसानी से छह विकेट से हरा दिया.
बटलर की तारीफ करते हुए संगकारा ने कहा, 'जोस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वाइट बॉल वाला सलामी बल्लेबाज है, उसे बस आराम से बैठना था और कुछ शोर को नजरअंदाज करना था. चाहे आप कितने भी समय से खेल खेल रहे हों, आपके पास अभी भी वे चिंताएं और तनाव हैं. कभी-कभी आपको बस अपने आप से कहना होता है कि सब ठीक रहेगा.'
वहीं इस हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को लगा कि वे 15 रन कम रह गए, लेकिन उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी बेहतर हो गई है.
IPL 2024: RCB को हराने से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान, मुंबई का अब तक नहीं खुला खाता
फाफ ने कहा, 'मुझे लगा कि हम अंत तक 10 या 15 रन और बना सकते थे. टॉस जीतना अच्छा था, आपने देखा कि ओस के साथ यह काफी अच्छा खेला. हमने कोशिश की, लेकिन हिट करना काफी मुश्किल था. स्पिनरों के साथ, बहुत सारी गेंदें बल्ले के निचले हिस्से पर लग रही थीं. मुझे लगता है कि पिच बेहतर हो गई है. ओस यही करती है, यह विकेट की प्रकृति है.'