संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के नौवें मैच में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाए. रियान ने 45 गेंद की पारी में सात चौके और छह छक्के लगा कर आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. उनकी ताबड़तोड़ पारी से टीम ने आखिरी सात ओवर में 92 रन जोड़े.
IPL 2024: जयपुर में आई रियान पराग की आंधी, सूर्यकुमार यादव ने की जमकर तारीफ
राजस्थान की टीम आठ ओवर के बाद 38 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन रियान ने रविचंद्रन अश्विन के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 54 और पांचवें विकेट के लिए ध्रुव जुरेल के साथ 23 गेंद में 52 रन की आक्रामक साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई. दिल्ली के पांचों गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली.
186 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत तेज रही. डेविड वॉर्नर ने 49 जबकि आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 44 रनों की जोरदार पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन यह आखिर में नाकाफी साबित हुआ. राजस्थान के लिए नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो-दो विकेट मिले, जबकि आवेश खान को एक विकेट मिला.