IPL 2024: जोस बटलर के नाबाद शतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. बटलर ने 60 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए और अंतिम गेंद पर राजस्थान को टारगेट चेज करवा दिया.
इससे पहले सुनील नरेन (109) के शानदार शतक के दमपर कोलकाता ने 223-6 का मजबूत स्कोर बनाया था. रनचेज के दौरान राजस्थान की टीम के लगातार विकेट गिरते रहे और एक वक्त उनका लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था.
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में आए बटलर ने लगातार विकेट गिरने के बावजूद राजस्थान को मुकाबले में बनाए रखा और अंतिम पांच ओवरों में जवाबी हमला करने से पहले खेल को अंत तक ले गए.
'विश्वास असली कुंजी है', KKR को अकेले दम पर हराने के बाद बोले Jos Buttler
स्पिनर नरेन (2-30) और वरुण चक्रवर्ती (2-36) ने बीच के ओवरों में राजस्थान की पारी पर अंकुश लगाने का काम किया. 13वें ओवर में राजस्थान का स्कोर 121-6 था लेकिन 17वें ओवर में नरेन के आखिरी ओवर में लेग बिफोर विकेट गिरने से पहले रोवमैन पॉवेल ने 13 गेंदों में 26 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को मोमेंटम प्रदान किया.