IPL 2024: हार के बावजूद संजू सैमसन ने की यशस्वी-रियान की तारीफ, बोले- दोनों जिम्मेदारी से खेले

Updated : May 03, 2024 09:18
|
PTI

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में गुरुवार को करीबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक रन की हार के बावजूद अपने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की जमकर तारीफ की. मैच में दोनों खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए फिफ्टी जड़ी, साथ ही तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की. रॉयल्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने रोवमैन पॉवेल को एलबीडब्ल्यू कर दिया, जिससे टीम 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी.

IPL 2024: राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में दिमाग में क्या चल रहा था? भुवनेश्वर कुमार ने खोला राज

पराग ने 49 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे, जबकि जायसवाल ने 40 गेंदों पर 67 रनों की पारी में सात चौके और दो छक्के जमाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन भी जोड़े लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. ये दोनों उस समय साथ आए जब टीम पहले ओवर में एक रन पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में थी.

सैमसन ने मैच के बाद पराग और जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, 'आपको दोनों युवाओं को क्रेडिट देना होगा. उन्होंने पारी को संभाला और हमें वहां तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी से खेले. आपको जोखिम उठाने पड़ते हैं तो आउट भी हो जाते हैं. उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की.' सैमसन ने डैथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी का क्रेडिट सनराइजर्स के गेंदबाजों को दिया.

उन्होंने कहा, 'हमने कुछ करीबी मैच खेले हैं और उनमें से कुछ जीते हैं. यहां एक मैच हार गए और हमें सनराइजर्स के गेंदबाजों को क्रेडिट देना होगा. हम आखिरी ओवर तक 10 की रन रेट से रन बना रहे थे. आईपीएल में गलती की गुंजाइश बहुत कम है और आपको सनराइजर्स को क्रेडिट देना होगा.'

Sanju Samson

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video