IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करीबी मुकाबले में तीन विकेट की हार के बाद काफी निराश नजर आए. हालांकि, संजू सैमसन ने मैच के बाद बेखौफ जवाब दिया. संजू ने दिलेरी से जवाब देते हुए बताया कि उनकी टीम ने कहां मैच गंवाया.
संजू सैमसन से पूछा गया कि आप कहां मैच हारे? जिसके जवाब में सैमसन ने कहा, 'हम अंतिम गेंद पर इस मैच को हारे. गुजरात टाइटंस की टीम ने अंतिम गेंद तक काफी अच्छा संघर्ष किया. इसके लिए उन्हें क्रेडिट देना चाहिए. मुझे ऐसा लगा था कि 180 से ज्यादा का कोई भी स्कोर यहां पर अच्छा होगा. साथ ही हमारी टीम की गेंदबाजी क्रम को देखते हुए, हमें भरोसा था कि हम ये मैच जीत जाएंगे.'
वहीं अगर मैच की बात करें तो रॉयल्स के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम ने राशिद खान (11 गेंद में नाबाद 24) और राहुल तेवतिया (11 गेंद में 21 रन, तीन चौके) के बीच सातवें विकेट की 14 गेंद में 36 रन की साझेदारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की.
IPL 2024, RR vs GT: गुजरात ने रोका राजस्थान रॉयल्स का विजयी रथ, मेजबान टीम को दी 3 विकेट से मात
कप्तान शुभमन गिल (72) और साई सुदर्शन (35) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. रियान पराग (48 गेंद में 76 रन, पांच छक्के, तीन चौके) और सैमसन (38 गेंद में नाबाद 68 रन, दो छक्के, सात चौके) ने इससे पहले अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद में 130 रन की साझेदारी की जिससे रॉयल्स ने तीन विकेट पर 196 रन बनाए. टीम अंतिम आठ ओवर में 108 रन जोड़े में सफल रही.