कोलकाता नाइट राइडर्स के रमनदीप सिंह ने रविवार को अर्शिन कुलकर्णी का कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया. यह कैच काफी हैरान करने वाला था और एक समय तो लगा ही नहीं कि यह कैच पकड़ा जा सकता है, लेकिन रमनदीप ने अद्भुत कैच पकड़कर कमाल कर दिया.
लखनऊ की पारी का दूसरा ओवर करने आए मिचेल स्टार्क के ओवर की लास्ट गेंद मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद थी. यह गेंद पड़ने के बाद बाहर की ओर गई. इस गेंद को लेग साइड में खेलने गए कुलकर्णी के बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद डीप प्वाइंट की चली गई. इसके बाद रमनदीप ने पीछे की ओर लगभग 21 मीटर दौड़ते हुए असंभव से कैच को अंजाम दिया.