कोलकाता नाइट राइडर्स के रमनदीप सिंह को घरेलू क्रिकेट में शानदार फील्डर के रूप में जाना जाता है. उन्होंने रविवार को इसकी झलक दिखाई, जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने दीपक हुड्डा का बैकवर्ड पॉइंट पर एक शानदार डाइविंग कैच लिया. इस समय लखनऊ क्विंटन डि कॉक के विकेट से उबर रहा था.
यहां हुड्डा ने पारी को तेज करने की कोशिश की, लेकिन रमनदीप के कैच ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. रमनदीप ने 1 सेकंड से भी कम के रिएक्शन टाइम में कमाल का कैच लपककर सबको हैरान कर दिया. आलम यह था कि बल्लेबाज तो एक बार को यकीन ही नहीं कर पाया कि वह आउट हो गया है.
IPL 2024: पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, संजय बांगर ने दिया शिखर धवन की चोट पर बड़ा अपडेट
इस मैच में कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में रिंकू सिंह की जगह हर्षित राणा आए, जबकि लखनऊ ने वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को आईपीएल डेब्यू करने का मौका दिया, साथ ही दीपक हुड्डा और मोहसिन खान को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया.