आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से मात दी. इस मैच में रवींद्र जडेजा को ऑब्स्ट्रैक्टिंग द फील्ड आउट दिया गया. मैच में जडेजा ने सात गेंद पर पांच रन बनाए. उन्होंने 16वां ओवर करने आए आवेश खान की पांचवीं गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला.
यहां जडेजा ने एक रन ले लिया था और वह दूसरा रन भी लेना चाह रहे थे, लेकिन जडेजा को सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने वापस भेज दिया. इसी बीच राजस्थान के फील्डर ने विकेटकीपर संजू सैमसन को गेंद दी और संजू ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर थ्रो किया, लेकिन तभी जडेजा वापस क्रीज पर जाने को पलटे और थ्रो के बीच में आ गए.
इसके बाद राजस्थान के खिलाड़ियों ने अपील की और तीसरे अंपायर ने जडेजा को आउट दे दिया. इस तरह आउट होने के बाद जडेजा काफी गुस्से में नजर आए.