आईपीएल 2024 में बेशक चेन्नई सुपर किंग्स लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा मुकाबला हार गई, लेकिन रविंद्र जडेजा के कैच ने सीएसके के फैन्स का दिन बना दिया. उन्होंने एक ऐसे कैच को अंजाम दिया, जिसे लोग इस सीजन का सबसे बेहतरीन कैच बता रहे हैं. यह वाकया लखनऊ की पारी के 18वें ओवर में हुआ, जब एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने मथीशा पथिराना की गेंद को पॉइंट की ओर मारा.
ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री पार चली जाएगी, लेकिन वहां जडेजा ने चीते की तरह छलांग लगाकर गेंद को बाएं हाथ से पकड़ लिया. उनके इस कैच को देखकर सभी की आंखे फटी की फटी रह गईं. यहां तक कि पथिराना और सीएसके के कप्तान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी विश्वास नहीं हुआ.
राहुल को आउट होने के बाद भी कुछ समय मैदान पर ही रहे और बाद में अंपायर ने भी चेक किया कि कहीं जडेजा के हाथ से गेंद जमीन पर लगी है या नहीं. मैच के दौरान कैच कर रहे कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने तो इसे 'कैच ऑफ द सीजन' बता दिया.