आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इंतजार खत्म हुआ, जहां उसे आईपीएल 2024 में लगातार छह हार के बाद जीत नसीब हुई. टीम ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने विराट कोहली के 51 रन और रजत पाटीदार के 50 रन से सात विकेट पर 206 रन बनाए.
IPL 2024: RCB से हारने से पॉइंट्स टेबल में SRH का कमजोर हुआ नेट रनरेट, जानें अन्य टीमों का हाल
पाटीदार ने जहां 20 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, वहीं कोहली ने 51 रन बनाने के लिए 43 गेंदें ले ली. कैमरन ग्रीन ने आखिर में 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन और स्वप्निल सिंह ने छह गेंदों पर 12 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. हैदराबाद को इस मैच में अपने ओपनरों से पिछले मैच जैसी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
टीम ने ट्रेविस हेड और एडेन मार्करम के विकेट जल्दी गंवा दिए. टीम ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए, जिसकी वजह से टीम कभी भी टारगेट को हासिल करती नहीं दिखी. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31 जबकि शाहबाद अहमद ने 40 रनों का योगदान दिया. टीम के लिए कप्तान पैट कमिंस ने भी 15 गेंदों पर 31 रनों की विस्फोटक पारी खेली. आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन ने दो-दो विकेट झटके.