रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉप ऑर्डर की शानदार बल्लेबाजी के बाद आखिरी ओवर में यश दयाल की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी और आखिरी टीम बनी.
कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं. कप्तान फाफ डुप्लेसी की अगुआई में टॉप ऑर्डर के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी ने पांच विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. फिर उसके गेंदबाजों ने सीएसके को 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन पर रोक दिया और लगातार छठी जीत से प्लेऑफ का टिकट कटाया.
IPL 2024: एमएस धोनी क्यों हैं भारत और भारतीय टीम के लिए इतने खास? झोली में है अनगिनत उपलब्धियां
सीएसके रचिन रविंद्र की फिफ्टी और रविंद्र जडेजा की 42 रनों की पारी के बाद भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. आरसीबी के लिए यश दयाल ने 42 रन देकर दो विकेट झटके और आखिरी ओवर में सीएसके को 17 रन बनाने से महरूम कर उसकी क्वालीफाई करने की उम्मीदों को तोड़ दिया.
मेजबान टीम के मजबूत स्कोर के लिए डुप्लेसी की 54 रनों की पारी के अलावा विराट कोहली की 47, रजत पाटीदार की 41 और कैमरन ग्रीन की 38 रनों की पारी अहम रही. प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की समीकरण के अनुसार आरसीबी को कट में जगह बनाने के लिए कम से कम 18 रन से जीत की जरूरत थी. सीएसके आरसीबी से हारने के बावजूद 200 से अधिक रन का स्कोर बनाकर या फिर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने से क्वालीफाई कर लेती.