IPL 2024: आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ कमेंट के लिए फैंस द्वारा कमेंटेटर मुरली कार्तिक की आलोचना के बाद, फ्रेंचाइजी भी हरकत में आ गई है. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मुरली कार्तिक पर कटाक्ष किया है.
ये घटना आरसीबी बनाम पीबीकेएस मैच के दौरान हुई, जब यश दयाल पहली पारी में पावरप्ले के दौरान गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने काफी किफायती स्पैल डाला और अपने पहले दो ओवरों में सिर्फ 4 रन दिए थे.
उस दौरान कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक ने यश दयाल के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, 'किसी का कचरा किसी का खजाना है.' यश दयाल जिन्हें पिछले साल रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाए थे, आईपीएल ऑक्शन से पहले गुजरात द्वारा रिलीज़ किया गया था.
IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में हारी पंजाब किंग्स, विराट कोहली बल्ले से चमके
कार्तिक का कमेंट आरसीबी को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'उसके खजाने की अवधि.' इसके अलावा कॉमेडियन दानिश सेठ, जो आरसीबी के सोशल मीडिया पर 'मिस्टर नेग्स' के नाम से जुड़े हैं, ने भी पोस्ट के माध्यम से कार्तिक के कमेंट की आलोचना की है.