RCB vs CSK Bengaluru weather update: 18 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरू और चैन्नई के बीच मुकाबला प्लेऑफ की दावेदारी के संबंध में दोनों टीमों के भाग्य का फैसला करने वाला है. इस बात की पूरी संभावना है कि जो टीम ये मैच जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
लेकिन बेंगलुरु की बारिश के कारण इस मुकाबले में खलल पड़ने की काफी ज्यादा संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 मई को आमतौर पर बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की काफी ज्यादा संभावना है.
खेल के दौरान शाम को वर्षा होने की 80% से अधिक बताई जा रही है. अगर लगातार बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा, तो आरसीबी को नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वियों से कम अंक हैं.
14 मई को एलएसजी के खिलाफ जीत हासिल करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 अंक हैं और सीएसके के भी. इस बीच, बेंगलुरु के 13 मैचों से 12 अंक हैं.
IPL 2024: 'हमें विफलताओं को स्वीकार करना होगा', पंजाब से मिली हार के बाद बोले संजू सैमसन
लेकिन अगर शनिवार का खेल बिना किसी नतीजे के समाप्त होता है, तो आरसीबी के 13 अंक होंगे, जबकि चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 15 अंक मिलेंगे.