IPL 2024, RCB vs CSK preview: लगातार पांच जीत दर्ज कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल प्लेआफ में चौथी टीम के निर्धारण के लिये शनिवार को करो या मरो के मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से टकराएगी. इस मैच पर मौसम की गाज गिरने की आशंका है.
हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश में धुलने के कारण अब कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद सनराइजर्स प्लेआफ में पहुंच गई है. अब सिर्फ एक स्थान के लिये रस्साकशी है और दो टीमें सीएसके और आरसीबी दौड़ में हैं.
आरसीबी इस समय सबसे शानदार फॉर्म में हैं. छह मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने के बाद उसने लगातार पांच जीत दर्ज की है. विराट कोहली जबर्दस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं और पिछले पांच में से तीन मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसी से अच्छी पारी की उम्मीद होगी जो पिछले दो मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके हैं.
मध्यक्रम में रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन अच्छा खेल रहे हैं. आरसीबी के गेंदबाजों में यश दयाल ने इस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं. लॉकी फर्ग्युसन , मोहम्मद सिराज, ग्रीन और स्वप्निल सिंह के सामने कड़ी चुनौती होगी.
चेन्नई के लिये कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं और उनसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद होगी. सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने भी उपयोगी पारियां खेली हैं. पिछली चार पारियों में नाकाम रहे शिवम दुबे से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
गेंदबाजी में तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम को मुस्ताफिजूर रहमान, मथीषा पथिराना और दीपक चाहर की कमी खल रही है.
बता दें कि मौसम विभाग ने कल बारिश की भविष्यवाणी की है. अगर मैच नहीं हो पाता है तो चेन्नई प्लेआफ में पहुंच जायेगी. वहीं आरसीबी को कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी.
Team News: विल जैक्स और रीस टॉपले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड कैंप में शामिल होने के लिए पहले ही भारत छोड़ चुके हैं. पूरी संभावना है कि ग्लेन मैक्सवेल एकादश में जैक्स की जगह लेंगे. इस बीच, चेन्नई को अपरिवर्तित लाइनअप मैदान में उतारना चाहिए.
Head-to-head record: ऐतिहासिक रूप से, सीएसके ने इस संघर्ष में अपना दबदबा बनाया है, दोनों पक्षों के बीच 32 में से 21 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. आरसीबी ने 10 जीते हैं जबकि 1 का कोई नतीजा नहीं निकला.
Weather Report: प्रतियोगिता में बारिश का बड़ा हाथ हो सकता है, शनिवार को सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक बारिश की 90% संभावना है.
Probable XIs
RCB Probable XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल
CSK Probable XI: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना.
IPL 2024: 'अगले कुछ साल और खेल सकते हैं धोनी', माइकल हसी ने दिया बयान
टीमें :
चेन्नई सुपर किंग्स: रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान ), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, शाइक रशीद, मोईन अली, निशांत सिंधू, मिचेल सेंटनेर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह, आर एस हंगरगेकर, अरावेली अवनीश.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.