IPL 2024, PBKS vs RCB: विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 58वें मैच में 92 रनों की पारी खेलकर मौजूदा लीग में अपने 600 रन पूरे किए. कोहली ने 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 195.74 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन बनाकर उनके धीमे स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना करने वालों के मुंह पर ताला लगा दिया.
कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
इस पारी के साथ ही कोहली ने पंजाब के खिलाफ अपने आईपीएल करियर में 1000 रन पूरे किए. वे आईपीएल में तीन टीमों के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने पंजाब के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली अब आईपीएल 2024 में 634 रन बनाकर ओरेंज कैप की रेस में भी काफी आगे हो गए हैं. उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सीएसके टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (541 रन) मौजूद हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, 15 खिलाड़ियों में शामिल हुआ धोनी की टीम का खिलाड़ी
9वां शतक लगाने से चूके कोहली
कोहली जब 92 पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने 18वां ओवर फेंकने वाले अर्शदीप की एक गेंद पर बड़ा शॉट खेला, जो राइली रूसो ने कैच कर लिया. ऐसे में कोहली अपना 9वां आईपीएल शतक लगाने से चूक गए. हालांकि, उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते आरसीबी ने इस मैच में 241 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मौजूदा सीजन में यह तीसरी बार था कजब आरसीबी ने 240 रनों का आंकड़ा पार किया.