राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को सात विकेट से मात दी. इस जीत के बाद राजस्थान के 16 पॉइंट्स हो गए हैं और उसकी प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो गई है. हालांकि कई लोगों के मन में यही सवाल है कि 16 पॉइंट्स के बाद भी राजस्थान को क्यों अब तक प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला.
आमतौर पर 16 पॉइंट्स हासिल करने वाली टीम का प्लेऑफ में पहुंचना संभव हो जाता है. राजस्थान को प्लेऑफ की टिकट इसलिए नहीं मिली है क्योंकि इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा सभी टीमों के पास 16-16 पॉइंट्स हासिल करने का मौका है.
हालांकि यह संभव नहीं है कि सभी टीमें 16-16 पॉइंट्स हासिल कर लें. अगर पांच टीमों के भी 16-16 पॉइंट्स हो जाते हैं तो यहां नेट रनरेट तय करेगा कि किस टीम को प्लेऑफ में जगह मिलेगी. इस तरह नेट रनरेट की वजह से राजस्थान को अब तक प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला है.