राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को आईपीएल 2024 का नौवां मैच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए खास बन गया, जहां उन्हें फ्रेंचाइजी की तरफ से स्पेशल जर्सी गिफ्ट की गई , जिसके पीछे 100 नंबर लिखा है.
दरअसल यह मैच पंत के लिए दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 100वां मैच है. पंत फ्रेंचाइजी की तरफ से ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं. बता दें कि पंत ने भयंकर कार एक्सीडेंट के बाद से लगभग 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है.
IPL 2024: मुंबई के खिलाफ बल्ले से कहर बरपाने वाले अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
पंत जब पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का पहला मैच खेल खेलने उतरे तो यहां फैन्स ने उनका खड़े होकर और तालियां बजाकर स्वागत किया था.