IPL 2024: आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को केकेआर के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लगातार 4 मैच जीतकर फॉर्म में नजर आ रही दिल्ली की टीम के लिए ये हार एक सबक के रूप में है जिसको लकर उनके कप्तान ऋषभ पंत ने बात की है.
मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा, 'पहले बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प था. एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, चीजें जिस तरह से चल रही थीं, उसके हिसाब से 150 का स्कोर कम था. लेकिन, हम अपनी गलतियों से सीखते हैं, हर दिन आपका दिन नहीं होता.'
ऋषभ पंत ने आगे कहा, 'एक टीम के रूप में हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे थे वह अच्छा था (अपने पिछले 5 मैचों में से 4 में जीत), लेकिन ऐसे मैच टी20 में आते हैं. मुझे लगता है कि 180-210 के आसपास कुछ भी अच्छा स्कोर होता, हमने अपने गेंदबाजों को बचाव के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए.'
बता दें कि इस हार के बाद दिल्ली की टीम 11 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ नंबर 6 पर लुढ़क गई है. वहीं केकेआर की टीम 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है.