IPL 2024: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 की भीषण कार दुर्घटना से उबरकर मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बीसीसीआई की सीरीज 'मिरेकल मैन' के दूसरे भाग में नेशनल क्रिकेट अकादमी में पंत की रिहैब यात्रा का एक वीडियो सामने आया है.
एनसीए के फिजियोथेरेपिस्ट टी युवराज और धनंजय कौशिक से लेकर स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निशांत बोरदोलोई तक, उनमें से प्रत्येक ने पंत को उनके पूर्व स्वरूप में वापस लाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार से बात की, जिसमें उनकी भूमिका भी शामिल है.
फिजियोथेरेपिस्टों में से एक धनंजय कौशिक ने कहा, 'हमारा उद्देश्य ये सुनिश्चित करना था कि वो जितनी जल्दी हो सके खेल में वापसी करने की कोशिश करें, लेकिन हमारे मन में दूसरा मुद्दा ये था कि उसे जिस तरह की चोट लगी थी, हमें यह सुनिश्चित करना था कि वो वापस ना उबर कर सामने आ जाए.'
IPL 2024: 'बीच के ओवरों में किसी और को कप्तानी सौंप सकते हैं धोनी', अंबाती रायुडू ने दिया बोल्ड बयान
कौशिक ने कड़ी मेहनत करने के लिए पंत की भी सराहना करते हुए कहा, 'यदि आप समग्र रूप से चीजों को देखें, जहां से हमने रिहैब शुरू किया था और जहां वो अभी हैं, तो इस व्यक्ति ने पोषण से लेकर उन सभी बॉक्स पर टिक लगाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. जिससे हमारा काम बहुत आसान हो गया.'