लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में शुक्रवार को उस समय कन्फ्यूजन पैदा हो गया, जब दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के द्वारा लिए गए वाइड के रिव्यू को थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया गया. यह बात लखनऊ की पारी के चौथे ओवर की है. यहां ईशात शर्मा ने देवदत्त पड्डीकल को लेग स्टंप पर गेंद फेंकी, जिसे अंपायर ने वाइड दे दिया.
बाद में अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया. ऐसा होने पर पंत मैदान पर अंपायर से बहस करने लगे. पंत का मानना था कि उन्होंने तो कोई डीआरएस लिया ही नहीं है जबकि अंपायर कहते दिखे कि नहीं तुमने डीआरएस का इशारा किया था.
क्या 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा? 'हिटमैन' ने खुद दिया जवाब
इसके बाद रिप्ले में देखा गया कि पंत ने डीआरएस का इशारा किया था. इसके चलते दिल्ली को ये डीआरएस भी गंवाना पड़ा. पंत ऐसा होने पर निराश दिखे क्योंकि उन्होंने अपनी गलती से एक रिव्यू गंवा दिया.