दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक अविश्वसनीय कैच पकड़कर सुर्खियां बटोरीं. यह वाकया गुजरात की पारी के 5वें ओवर में आया, जहां ईशांत शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर खतरनाक डेविड मिलर थे.
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में नए चेहरों की संभावना नहीं, देखें भारत का संभावित स्क्वॉड
मिलर ने यहां अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज की बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी को खेलने का प्रयास किया. बॉल ने मिलर के बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया.
इसके बाद बॉल उनके पैर पर लगकर दिशा बदलते हुए ऑफ स्टंप के बाहर गई. लेकिन पंत ने कमाल की डाइव लगाकर कैच लिया. यह कैच इसलिए खास था क्योंकि गेंद दिशा बदल रही थी. पंत का कैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.