चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार फॉर्म जारी है, जहां उन्होंने आईपीएल 2024 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करियर का दूसरा शतक जड़ दिया. उन्होंने यहां 56 गेंदों में शतक पूरा किया, जहां उनकी पारी में 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनकी पारी की बदौलत सीएसके शुरुआती झटकों से उबरकर बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही.
IPL 2024: हवा में डाइव लगाकर केएल राहुल ने पकड़ा जोरदार कैच, हर कोई रह गया हैरान
इस मैच में चेन्नई की शुरुआत खराब रही, लेकिन इसके बाद गायकवाड़ ने पहले डेरिल मिचेल और इसके बाद रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे संग मिलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. इस पारी के दौरान शतक पूरा करते ही गायकवाड़ सीएसके के लिए सेंचुरी जड़ने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
इसके साथ ही गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. पूर्व सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और मुरली विजय ने भी चेन्नई के लिए 2-2 शतक मारे थे. इसके अलावा माइकल हसी, ब्रैंडन मैकुलम, सुरेश रैना और अंबाती रायडू के बल्ले से भी चेन्नई के लिए एक-एक शतक निकला है.