RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रियान पराग ने खुलासा किया कि वह पिछले तीन दिनों से ठीक नहीं थे और आईपीएल मैच के लिए समय पर ठीक होने के लिए उन्हें दवाएं लेनी पड़ीं.
22 साल के रियान ने 45 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को यादगार जीत दिलाई. यह आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उनकी पारी के दम पर राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज की.
मैन ऑफ द मैच चुने गए रियान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ‘‘भावनाएं अब काबू में हैं, मेरी मां भी यहां है, उन्होंने मेरा संघर्ष देखा है, यह विशेष है.’’
रियान ने कहा कि घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मेरी क्षमता क्या है और चाहे जैसा भी प्रदर्शन हो मुझे अपनी काबिलियत पर कभी शक नहीं हुआ है. घरेलू सीजन में मैंने काफी रन बनाये और इसका असर यहां दिखा. मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है, पिछले तीन दिनों से मैं बिस्तर पर था, मैं दवाएं ले रहा था, मैं आज ही उठा हूं और मैं बहुत खुश हूं."
असम के इस 22 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हमने इस बारे में बात की थी शुरुआती चार बल्लेबाजों में से किसी एक को बीसवें ओवर तक खेलना होगा और यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हम काफी समय से चर्चा कर रहे हैं. पिछले मैच में संजू भैया (संजू सैमसन) ने यह जिम्मेदारी निभाई और इस मैच में यह काम मुझे करना था.’’
IPL 2024: प्वॉइंट्स टेबल में CSK की बराबरी पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली का हालत खस्ता