IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले मुंबई इंडियंस के खेमे से जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और उनकी जगह कप्तान बने हार्दिक पंड्या को गले मिलते हुए देखा गया.
हार्दिक और रोहित बुधवार को एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान गले मिले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है.
इस वीडियो में इन दोनों खिलाड़ियों को बातचीत करते हुए भी दिखाया गया है. बता दें कि आईपीएल 2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाया था.
हार्दिक पंड्या ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि रोहित आईपीएल के दौरान उनके लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे.
पंड्या गुजरात टाइटंस के साथ दो साल बाद मुंबई इंडियंस में वापस आए हैं. जिसमें 2022 में पहली बार खिताब जीतना भी शामिल था, एक ऑल-कैश डील में और वापसी पर उन्हें कप्तान बनाया गया, जिससे प्रशंसकों में बेचैनी फैल गई.
ICC T20I Rankings: सूर्यकुमार यादव का दबदबा अभी भी बरकरार, राशिद खान ने लगाई लंबी छलांग
वहीं रोहित शर्मा ने अपने दस साल के लंबे कार्यकाल में मुंबई को पांच आईपीएल खिताब दिलाए हैं.