मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ इतिहास रच दिया. उन्होंने मुल्लांपुर में पंजाब के खिलाफ मैच में उतरते ही खास मुकाम हासिल कर लिया. रोहित के लिए यह 250वां आईपीएल मैच था और वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. रोहित के अलावा सिर्फ एमएस धोनी की इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में 250 मुकाबले खेले हैं.
IPL 2024: CSK को लगा तगड़ा झटका, डेवोन कॉनवे हुए पूरे सीजन से बाहर; इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
धोनी आईपीएल में अब तक 256 मैच खेल चुके हैं. पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सेंचुरी जड़ने वाले रोहित संयुक्त रूप से आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ी हैं, जहां उनके नाम छह आईपीएल खिताब हैं.
रोहित 2009 में खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा रहे हैं, वहीं उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब जिताए हैं. रोहित ने पंजाब के खिलाफ अपनी 36 रनों की पारी के दौरान मुंबई के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. पहले यह रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड के नाम था.