IPL 2024: आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में रोहित शर्मा को अपने करीबी दोस्त दिनेश कार्तिक के साथ पिच पर मस्ती करते हुए देखा गया. दिनेश कार्तिक जो शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे थे उनको फिनिशिंग करता देखकर रोहित शर्मा ने मौज-मस्ती करने का फैसला किया.
स्टंप माइक पर रोहित की आवाज कैद हो गई जहां उन्हें वर्ल्ड कप के चुटकुले के साथ दिनेश कार्तिक का मजाक उड़ाते हुए सुना गया. रोहित कह रहे थे, 'शाबाश डीके! टी20 वर्ल्ड कप में चयन के लिए पुश करना है इसको. दिमाग में चल रहा है इसके वर्ल्ड कप.' ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि एक बार फिर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सभी को प्रभावित करते हुए केवल 23 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाकर आरसीबी को अपनी पारी को जोरदार तरीके से समाप्त करने में मदद की थी. उनकी पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल थे.
वहीं अगर मैच की बात करें तो एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने आरसीबी को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. आईपीएल 2024 में ये आरसीबी की 5वीं हार है. वहीं मुंबई इंडियंस की ये इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है.
IPL 2024: वानखेड़े में चली किशन-सूर्यकुमार की आंधी, मुंबई को मिली 7 विकेट से बड़ी जीत