IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकाला. कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम ने आईपीएल 2024 से पहले टीम बॉन्डिंग अभ्यास किया है.
हार्दिक ने ईशान किशन, लसिथ मलिंगा और टीम के बाकी सदस्यों के साथ नौका की सवारी का आनंद लिया इसके बाद उन्हें पेंटबॉल बैटल का लुफ्त उठाते हुए भी देखा गया.
लेकिन, इस दौरान गौर करने वाली बात ये थी कि पूर्व मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा वहां से नदारद दिखे. हालांकि, ये देखना होगा कि टीम बॉन्डिंग सेशन कब हुआ और क्या रोहित उससे पहले कैंप में शामिल हुए थे या नहीं.
IPL 2024 CSK Preview: संभावित प्लेइंग XI से लेकर शेड्यूल तक, जानें धोनी की टीम से जुड़ी सारी डिटेल्स
बता दें कि आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटन्स से वापस ट्रेड कर लिया था. इसके बाद रोहित की जगह हार्दिक को नया कप्तान बनाया गया. हालांकि, इसके लिए फ्रेंचाइजी को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.