IPL 2024, GT vs RR: रियान पराग ने बल्ले से फिर बरपाया कहर, मौजूदा सीजन में ठोकी तीसरी फिफ्टी

Updated : Apr 10, 2024 22:47
|
Editorji News Desk

IPL 2024: रियान पराग 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने 2024 सीजन से पहले सिर्फ दो ही बार एक सीजन में 100 रन का आंकड़ा पार किया था. हालांकि, आईपीएल का 17वां एडिशन राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज के लिए याद रखने वाला सीजन बन रहा है.

बुधवार को जब यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर जैसे बड़े धुरंधर खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने में नाकाम रहे, तो पराग ने 48 गेंदों में 76 रनों की आतिशी पारी खेलकर जयपुर में अपना जलवा दिखाया. इस सीजन में केवल 5 मैचों में पराग की यह तीसरी फिफ्टी थी.

वास्तव में इस सीजन में अब तक पराग का एक अलग ही रूप देखने को मिला है, जिन्होंने इस साल अपनी शानदार बल्लेबाजी से आईपीएल में तूफान ला दिया है. पराग 5 मैचों में 87 की औसत से 261 रन बना चुके और सीजन में हाईएस्ट स्कोर की लिस्ट में टॉप 3 में भी शामिल हैं.

IPL 2024: 'हार्दिक ने मुंबई इंडियंस को एकजुट रखा है', टिम डेविड ने पांड्या को लेकर कही बड़ी बात

 

पिछले आईपीएल सीजन के दौरान अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण पराग को हमेशा आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन वह अब एक बदले हुए खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और उन्होंने इस सीजन में अब तक कई बार राजस्थान को संकट से बाहर निकाला है.

इस मुकाबले में पराग ने शुरुआत में अपना समय लिया और अपनी पहली 19 गेंदों पर सिर्फ केवल 18 रन बनाए थे. इसके बाद एक बार जब वह सेट हो गए, तो 22 साल के खिलाड़ी ने 3 चौके और छक्कों की मदद से विरोधी टीम के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा कर रख दिए. पराग ने अगली 29 गेंदों में 58 रन बनाए और रॉयल्स को 42/2 की संकट की स्थिति से निकालकर 196/3 पर पहुंचने में मदद की.

Riyan Parag

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video