आईपीएल 2024 का चौथा मैच रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाला यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. साल 2022 में खिताब जीतने से मामूली अंतर से चूकने और पिछले साल 5वें स्थान पर रहने वाली राजस्थान इस सीजन में अपनी किस्मत पलटने के लिए उत्सुक है.
आईपीएल 2023 में मजबूत शुरुआत करने और पहले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल करने के बावजूद राजस्थान के अभियान की स्पीड स्लो हो गई थी, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें बाद के नौ मैचों में से केवल तीन में जीत मिली. इसके उलट केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ ने आईपीएल में अपनी एंट्री के बाद से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम अब तक दो सीजन खेली है और दोनों सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही है.
राहुल की कप्तानी में एलएसजी का टारगेट नए हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ अपने प्रदर्शन को और ऊपर उठाना है. लैंगर का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड सुपर जाइंट्स के खेमे में खिताब जीतने के अभियान की उम्मीद जगाता है.
टीम न्यूज
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देवदत्त पड्डीकल को ट्रेड किया था. हालांकि टीम ने उनकी जगह स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान का बलिदान दिया था. दोनों खिलाड़ियों के अपनी टीम से खेलने के चांस हैं.
राजस्थान ने एडम जाम्पा के स्थान पर स्पिन ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भी शामिल किया है. इसके साथ ही टीम के पास रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर और नांद्रे बर्गर जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैं, जिससे उनकी टीम मजबूत दिख रही है.
लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल पूरी तरह फिट हैं. टीम को इस बार तेज गेंदबाज मार्क वुड की सर्विस नहीं मिलेगी, जो चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. इंग्लैंड के ही डेविड विली भी आईपीएल 2024 की शुरुआत में उपलब्ध नहीं होंगे. हालांकि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को टीम में शामिल किया है, साथ ही टीम में नवीन उल हक भी हैं. ऐसे में टीम को ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली है.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
पिछले दो सीजन में राजस्थान और लखनऊ का तीन बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान राजस्थान ने दो जबकि लखनऊ ने एक मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है.
मौसम का हाल
शनिवार की दोपहर में होने वाले इस मैच के दौरान खिलाड़ी चिलचिलाती गर्मी से जूझने वाले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शाम 4 बजे के आसपास तापमान 30°C से 35°C के बीच रहेगा.
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, दीपक हुड्डा, केएल राहुल (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, शमर जोसेफ.
राजस्थान का फुल स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, कुणाल राठौड़, डोनोवन फरेरा, टॉम कोहलर-कैडमोर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, आबिद मुश्ताक, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, तनुश कोटियन, नांद्रे बर्गर, आवेश खान.
लखनऊ का फुल स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडीक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान.