डिफैंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद 42 रन की संयमित पारी के दम पर रविवार को राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद मजबूत की. सीएसके के लिए सिमरजीत ने 26 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे राजस्थान की टीम पांच विकेट पर 141 रन का स्कोर ही बना सकी. राजस्थान के लिए फॉर्म में चल रहे रियान पराग 35 गेंद में नाबाद 47 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.
IPL 2024: KKR के स्टार खिलाड़ी रमनदीप सिंह को लगा झटका, इस गलती के लिए लगाया गया जुर्माना
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए गायकवाड़ के अलावा सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 18 गेंद में 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. आखिर में समीर रिज्वी चौका लगाकर सीएसके को जीत दिलाई. टीम ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाए. शिवम दुबे की 11 गेंद में 18 रन की पारी भी अहम रही जिसमें उन्होंने आर अश्वि के एक ओवर में 14 रन जुटाए.
इस जीत से सीएसके 14 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई और खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा. राजस्थान रॉयल्स 16 पॉइंट्स लेकर दूसरे स्थान पर है. उसकी यह लगातार तीसरी हार थी. रचिन रविंद्र ने चौथे ओवर में अश्विन की गेंद पर आउट होने से पहले गायकवाड़ के साथ अपनी टीम को अच्छी शुरुआत कराई और पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी निभाई.
पहला विकेट गिरने के बाद गायकवाड़ और डेरिल मिचेल ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने नौ रन प्रति ओवर की स्पीड जारी रखी और पावरप्ले में एक विकेट पर 56 रन बनाए. तेज गेंदबाज संदीप शर्मा राजस्थान के लिए सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 23 रन लुटाए. स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मिचेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनकी पारी का अंत किया, जिससे दूसरे विकेट की 35 रन की भागीदारी टूट गई. टीम को आखिरी चार ओवर में 21 रन चाहिए थे. गायकवाड़ और रिज्वी ने 10 गेंद रहते टीम को जीत दिलाई.
इससे पहले सीएसके ने सीजन का 11वां टॉस गंवाया. किसी भी टीम का एक सीजन में यह सबसे ज्यादा टॉस गंवाने का रिकॉर्ड है. बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों ने तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा के खिलाफ शुरुआती दो ओवरों में सतर्क शुरुआत की. पारी का पहला चौका तीसरे ओवर में लगा. राजस्थान के खिलाड़ियों ने पावरप्ले में एक छक्के सहित केवल छह बाउंड्री लगाई.