CSK Captaincy: आईपीएल 2024 के लिए एमएस धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद कई सवाल उठने लगे है. धोनी के आखिरी आईपीएल सीजन से लेकर रुतुराज की कप्तानी में सीएसके के प्रदर्शन से जुड़े सवाल सामने आ रहे है. दरअसल, इससे पहले भी फ्रेंचाइजी ने 2022 सीजन में धोनी की जगह रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम 8 मैचों में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत सकी थी.
इसका नतीजा यह रहा था कि सीएसके प्लेऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी. हालांकि, टीम की लगातार हार के बाद धोनी ने सीजन के बीच में ही टीम की कमान अपने हाथों में ले ली थी और इसके बाद माही ने अगले सीजन सीएसके को खिताब जिताया था .
ऐसे में आईपीएल 2024 के लिए जब धोनी की जगह 27 साल के रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो फिर से 2022 सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के रिपीट होने जैसे सवाल उठने लगे है. फैंस की तरफ से सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रिया में भी सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या गायकवाड़ धोनी की तरह टीम को खिताब जिताएंगे या धोनी के कप्तानी से हटने के बाद इस बार भी सीएसके का हाल 2022 सीजन वाला होने वाला है. बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई में भारत ने एशिया गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता था.
CSK vs RCB, IPL 2024: आरसीबी के सामने होगी सीएसके से पार पाने की चुनौती, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी