IPL 2024: साई किशोर के शानदार स्पैल की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की. गुजरात की तरफ से प्लेइंग 11 में मिले मौके का साई किशोर ने पूरा फायदा उठाते हुए 4 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
पंजाब को 142 रन पर आउट करने के बाद गुजरात टाइटंस ने पांच गेंद बाकी रहते तीन विकेट से जीत हासिल की. इस युवा गेंदबाज ने अपने इस शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट टीम के हेड कोच आशीष नेहरा को दिया.
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए साई किशोर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ‘‘मैं 20-25 दिनों के बाद खेल रहा था, इसलिए बस वहां जाकर आनंद लेना चाहता था और अपना 120 प्रतिशत देना चाहता था. बेखौफ होकर टीम के लिये खेलना चाहता था, नतीजा चाहे जो हो.’’
उन्होंने कहा, "इस विकेट पर रफ्तार में बदलाव अहम था. राशिद और नूर अहमद ने भी उम्दा गेंदबाजी की.’'
साई किशोर ने हेड कोच आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए आगे कहा, "आशीष नेहरा ने एक अच्छा माहौल बनाया है, जहां हम निडर होकर टीम के लिए खेल सकते हैं, चाहे परिणाम कुछ भी हो. उन्होंने मुझे खुद को अभिव्यक्त करने की भरपूर आजादी दी. इस विकेट पर एकमात्र तरीका गति में बदलाव था, यह खूबसूरती से काम कर गया."
IPL 2024: विराट कोहली का फूटा गुस्सा, आउट होने के बाद अंपायर को दिखाई आंख
वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'हमें जल्दी मैच खत्म करना चाहिये था लेकिन दो पॉइंट्स लेने की खुशी है.'
कप्तानी के दबाव के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं बल्लेबाजी के समय सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलता हूं, कप्तानी के बारे में नहीं सोचता.