PBKS: शिखर धवन चोट के कारण शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के आईपीएल 2024 मैच में नहीं खेल पाए. जिसका नतीजा यह रहा कि पंजाब को राजस्थान के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान रॉयल्स से करीबी मुकाबला हारने के बाद पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास प्रमुख संजय बांगर ने संकेत दिया कि कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण कम से कम सात से दस दिन बाहर रहेंगे..
बांगर ने इस मैच में मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ज़ाहिर तौर हमने उन्हें मिस किया क्योंकि उन्हें कंधे में चोट लगी है. इसलिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि ट्रीटमेंट के बाद धवन किस तरह से रिकवरी करते हैं. फिलहाल ऐसा लगता है कि वह कम से कम सात से 10 दिनों के लिए मैदान से बाहर रह सकते हैं.'
RR vs PBKS: जितेश शर्मा की मौजूदगी के बावजूद सैम करन ने क्यों संभाली कप्तानी? संजय बांगर ने दी सफाई
बता दें धवन और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी इस सीजन में अब तक टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दे सकी हैं. धवन की जगह राजस्थान के खिलाफ टीम में शामिल किए गए अथर्व तायडे भी बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 15 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. ऐसे में आगामी मैचों के लिए पंजाब किंग्स की चिंता बढ़ गई है.