IPL 2024: 15 साल का इंतजार खत्म करना चाहेगी राजस्थान, जानें टीम की ताकत, कमजोरी और संभावित प्लेइंग XI

Updated : Mar 16, 2024 16:18
|
Editorji News Desk

आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है, जिसमें संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स खिताब की प्रबल दावेदार है. 2008 में आईपीएल का पहला एडीशन अपने नाम करने वाली राजस्थान की टीम में एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाज और तेजतर्रार गेंदबाज हैं. उनके पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की पूरी फौज है, लेकिन इसके बावजूद यह टीम पिछले 15 सालों से चैंपियन नहीं बन पाई है. टीम के पास दो साल पहले चैम्पियन बनने का मौका आया, लेकिन वहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइंटस ने उसका इंतजार बढ़ा दिया.

IPL 2024: 'बीच के ओवरों में किसी और को कप्तानी सौंप सकते हैं धोनी', अंबाती रायुडू ने दिया बोल्ड बयान

संजू सैमसन की सेना इस बार इस चूक से पार पाना चाहेगी, हालांकि इसके लिए टीम को बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा. टीम ने इस बार काफी बदलाव किए हैं, जहां उसने तेज गेंदबाज आवेश खान के लिए देवदत्त पड्डीकल को लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड किया है. आवेश के आने से उनका पेस बॉलिंग अटैक काफी मजबूत हो गया है. टीम ने साथ ही साथ IPL 2024 की शुरुआत से पहले जो रूट, अब्दुल बासित, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेद मेकॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा और केएम आसिफ को रिलीज कर दिया. टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है, यह तो समय ही बताएगा. लेकिन यह निश्चित है कि टीम इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार में से एक होगी.

टीम की ताकत

बैलेंस राजस्थान रॉयल्स की टीम की सबसे बड़ी ताकत है. राजस्थान की टीम के पास यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल जैसे युवा बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जमकर चमक बिखेरी है. यशस्वी को टेस्ट सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जहां उन्होंने पूरी सीरीज में 89 की शानदार औसत से 712 रन बटोरे. वहीं राजस्थान की टीम में संजू सैमसन, जॉस बटलर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं, जो टीम की शान हैं. स्पिन विभाग राजस्थान की प्रमुख ताकत है, जहां टीम के पास चहल, जाम्पा और अश्विन के रूप में शानदार स्पिन तिकड़ी है. यह तिकड़ी किसी भी बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने के लिए काफी है.

टीम की कमजोरी

राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी पर नजर दौड़ाई जाए तो वह उसका यूनिट के तौर पर प्रदर्शन नहीं करना है. टीम में बेशक मैच विनर्स की भरमार है, लेकिन अगर कोई टीम यूनिट के तौर पर नहीं खेलती है तो उसका बड़ी सफलता हासिल करना मुश्किल है. राजस्थान के मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस ऐसी टीमें हैं, जिनका प्रदर्शन यूनिट के तौर पर दिखता है और यही वजह है ये सभी टीमें टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. इसके अलावा राजस्थान के खिलाड़ियों में कंसिस्टेंसी की कमी भी साफ देखी जा सकती है. पिछले साल टीम को इसकी वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा था.

टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.

पहले फेज के लिए राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल

24 मार्च - राजस्थान रॉयल्स VS लखनऊ सुपर जायंट्स (जयपुर) - दोपहर 3:30 बजे
28 मार्च -  राजस्थान रॉयल्स VS दिल्ली कैपिटल्स (जयपुर) - शाम 7:30 बजे
01 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स VS मुंबई इंडियंस (मुंबई) - शाम 7:30 बजे
06 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - शाम 7:30 बजे.

राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड: संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर.

Rajasthan Royals

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video