IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चाहते हैं कि उनकी टीम "विफलताओं" को स्वीकार करे और प्लेऑफ के अहम मुकाबलों से पहले फॉर्म में वापसी करे.
सैमसन ने पंजाब किंग्स से पांच विकेट से हारने के बाद मैच प्रजेंटेशन में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, हमें आराम से बैठना होगा और स्वीकार करना होगा कि हम कुछ विफलताओं से गुजर रहे हैं.
सैमसन ने कहा, 'आपको ये पता लगाना होगा कि एक टीम के रूप में क्या अच्छा काम नहीं कर रहा है. जब आप काम के अंत तक पहुंच रहे होते हैं, तो हमें किसी ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत होती है जो हाथ उठाए और कहे कि मैं टीम के लिए गेम जीताने जा रहा हूं.'
कप्तान का मानना है कि टीम में पर्याप्त प्रतिभा है जो दबाव में व्यक्तिगत चमक दिखा सकती है.
सैमसन ने आगे कहा, 'अगर हम सभी कोशिश करें तो हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर सकते हैं. यह एक टीम गेम है, लेकिन यही वह समय है जब हमें आगे बढ़ने के लिए व्यक्तिगत खिलाड़ियों की जरूरत है.'
IPL 2024: अभिषेक शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित हुए मार्करम, उनके भविष्य को लेकर कही बड़ी बात
'हम उम्मीद कर रहे थे कि विकेट थोड़ा बेहतर होगा. मुझे लगता है कि यह 140 जैसा विकेट नहीं है, हमें 160 के आसपास स्कोर बनाना चाहिए था. मुझे लगता है कि यहीं हम गेम हार गए.'