Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: आईपीएल 2024 के 7वें मैच में चैन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चैन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 206 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. चैन्नई के लिए शिवम दुबे बल्ले से स्टार रहे जिन्होंने 23 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली.
वहीं रचिन रवींद्र ने 20 गेंदों पर तूफानी 46 रन बनाए. गुजरात के लिए राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट झटके. 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 143 रन ही बना सकी और मुकाबले को 63 रनों से हार गई. गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए.
वहीं चैन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट झटके. इस जीत के साथ ही चैन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है. 2 मैचों में 2 जीत के साथ सीएसके के 4 अंक हैं.
IPL 2024 Points Table: टॉप पर पहुंची चैन्नई सुपर किंग्स, जानें पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल
सीएसके के बाद पाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर 2 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम है. वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर कोलकाता और पंजाब की टीम हैं.