कप्तान शुभमन गिल की 89 रनों की नाबाद कप्तानी पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को पंजाब किंग्स को 200 रनों का टारगेट दिया. गिल ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए इस सीजन की पहली फिफ्टी जड़ी. गुजरात को टॉस हारकर पहले बैटिंग करनी पड़ी और टीम ने ऋद्धिमान साहा के रूप में पहला विकेट जल्दी गंवा दिया.
IPL 2024: ग्लैन मैक्सवेल ने की मयंक यादव की जमकर तारीफ, शॉन टैट से की स्पीड की तुलना
लेकिन इसके बाद गिल ने सीजन का पहला मैच खेल रहे केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. जैसे-जैसे स्कोर आगे बढ़ा, गिल के बल्ले की धार बढ़ती गई.
गिल ने 48 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 89 रन की पारी खेलने के अलावा साई सुदर्शन के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी भी की. उन्होंने राहुल तेवतिया के साथ 14 गेंद में 35 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया.