IPL 2024: क्या शुभमन गिल करा पाएंगे गुजरात टाइटंस की नैया पार? एक नजर टीम की ताकत और कमजोरी पर

Updated : Mar 17, 2024 16:39
|
Editorji News Desk

आईपीएल 2024 में नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में अपना अभियान शुरू करने जा रही गुजरात टाइटंस की राह आसान नहीं होगी. टीम इस साल अपने पहले मैच में 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी, जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे, जो खुद दो साल गुजरात के कप्तान रह चुके हैं और टीम को खिताब भी जिता चुके हैं. इंटरेस्टिंग बात यह है कि टीम को अपने पहले ही सीजन में जीत नसीब हो गई.

यह टीम पिछले साल भी खिताब के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन तब टीम को फाइनल में आखिर गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. हार्दिक के मुंबई में जाने के बाद गुजरात ने शुभमन गिल को इस सीजन के लिए टीम का कप्तान बनाया है. गिल इस टीम के साथ साल 2022 में ही जुड़े थे, लेकिन अब वह पहली बार टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.

गिल के ऊपर बैटिंग से अच्छे प्रदर्शन के दवाब के अलावा यह भी दवाब होगा कि वह साधारण सी दिखने वाली इस टीम से क्या वैसा ही प्रदर्शन करवा पाएंगे, जैसा कि हार्दिक पांड्या ने करवा लिया था. टीम को इस बार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी निश्चित तौर पर खलने वाली है, जो पिछले दो सीजन में 48 विकेट चटका चुके हैं.

टीम की ताकत

शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत नजर आ रही है.  टीम के पास केन विलियमसन, डेविड मिलर और साई सुदर्शन जैसे जोरदार बल्लेबाज हैं, जो टीम की ताकत बढ़ाते हैं. टीम में राहुल तेवतिया, विजय शंकर, शाहरुख खान और ऋद्धिमान साहा जैसे शानदार घरेलू खिलाड़ी हैं.

टीम की कमजोरी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का न होना गुजरात की सबसे बड़ी कमजोरी है. स्टार स्पिनर राशिद खान बेशक पूरे सीजन के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उनका चोट के बाद वापसी करना आसान नहीं होगा. इसके साथ ही टीम का हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की जगह भरना भी मुश्किल होने वाला है. 

गुजरात टाइटंस की संभावित XI: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा, उमेश यादव.

पहले फेज के लिए गुजरात टाइटंस का शेड्यूल

24 मार्च: गुजरात टाइटंस VS मुंबई इंडियंस (अहमदाबाद) - शाम 7:30 बजे
26 मार्च: चेन्नई सुपर किंग्स VS गुजरात टाइटंस (चेन्नई) - शाम 7:30 बजे
31 मार्च: गुजरात टाइटंस VS सनराइजर्स हैदराबाद (अहमदाबाद) - दोपहर 3:30 बजे
4 अप्रैल: गुजरात टाइटंस VS पंजाब किंग्स (अहमदाबाद) - शाम 7:30 बजे
7 अप्रैल: लखनऊ सुपर जाइंट्स VS गुजरात टाइटंस - शाम 7:30 बजे

आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, मानव सुथार, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, दर्शन नलकंडे, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन.

Gujarat Titans

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video