आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है, जहां खिताब के लिए 10 टीमें एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी. टूर्नामेंट के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगे. इस टूर्नामेंट में फैन्स को कई नए नियम देखने को मिलेंगे. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
IPL 2024: CSK की कप्तानी पर ऋतुराज का बड़ा खुलासा, बोले- माही भाई ने पिछले साल ही दे दिया था हिंट
गेंदबाज डाल पाएंगे दो बाउंसर
आईपीएल 2024 में गेंदबाजों को एक ओवर में दो बाउंसर डालने की इजाजत होगी, जहां मौजूदा समय में गेंदबाज को एक ओवर में एक बाउंसर फैंकने की ही परमिशन है. बीसीसीआई ने इससे पहले घरेलू टूर्नामेंट और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को लागू कर रखा था.
स्मार्ट रीप्ले सिस्टम
IPL 2024 में अंपायरों के फैसलों में तेजी और सटीकता लाने के लिए स्मार्ट रीप्ले सिस्टम शुरू करेगा. इस सिस्टम से टीवी अंपायर को 'हॉक आई' सिस्टम के दो ऑपरेटरों से सीधे इनपुट मिलेंगे जो उनके साथ एक ही कमरे में बैठेंगे और मैदान पर लगे आठ हाई-स्पीड कैमरों से ली गई फोटो से मदद करेंगे. नया सिस्टम टीवी अंपायर को पहले की तुलना में अधिक फोटो के विश्लेषण का मौका प्रदान करेगी और हॉक आई ऑपरेटरों के साथ उनकी बातचीत का सीधा प्रसारण भी करेगी, ताकि दर्शकों को स्पष्ट रूप से फैसले के पीछे की प्रक्रिया समझ आ जाए. इस प्रणाली से अंपायर को कई एंगल से अधिक और स्पष्ट फोटो देखने में मदद मिलेगी जिससे वे बाउंड्री की रस्सी के पास कैच, पीछे पकड़े गये कैच, एलबीडब्ल्यू, स्टंपिंग पर सटीक फैसला कर पाएंगे.
नहीं लागू होगा स्टॉप क्लॉक नियम
बीसीसीआई ने अहम फैसला लेते हुए इस बार आईपीएल में स्टॉप क्लॉक नियम लागू नहीं करने का फैसला किया है, जिसे आईसीसी ने हाल ही में व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्थाई रूप से लागू किया है.
स्टंपिंग रेफरल के लिए कैच रिव्यू जारी रखना
बीसीसीआई IPL 2024 में स्टंपिंग के लिए रेफरल किए जाने पर कैच की जांच करने के नियम को जारी रखेगा. हाल ही में आईसीसी ने इस नियम में बदलाव किया था. इस पर बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है कि स्टम्पिंग से पहले कैच की जांच न करने से फील्डिंग टीम के साथ नाइंसाफी होती है.