IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को 21 मई को अहमदाबाद में क्वालीफायर 1 मुकाबले में केकेआर के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में 10 विकेट पर 159 रन के खराब स्कोर पर सिमटने के बाद पैट कमिंस की टीम को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.
कोलकाता के गेंदबाजों ने हैदराबाद के नामी बल्लेबाजों के सामने कोई कसर नहीं छोड़ी और कहर बनकर उन्होंने हैदराबाद की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.
हार के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए SRH के सहायक कोच साइमन हेल्मोट ने कहा, 'निश्चित रूप से टॉस से इसका कोई लेना-देना नहीं है. दुर्भाग्य से, आज हमारा दिन नहीं था. उन्होंने आगे बढ़कर बहुत अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि इस मैदान ने दिखाया है कि आप पहली पारी में बड़ा स्कोर बना सकते हैं और विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं, हां, यह हमारा दिन नहीं था.'
IPL 2024: 'मेरी मां अभी तक अस्पताल में हैं', Rahmanullah Gurbaz का छलका दर्द
हेल्मोट ने कहा कि उनकी टीम को बल्ले और गेंद दोनों से निरंतरता हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा, 'आपको 160 रनों का बचाव करना है इसलिए हमें यथासंभव सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी और फील्डिंग करने की ज़रूरत है. लेकिन हां, हमें आज रात खेल में स्थिरता या गति पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा.'