IPL 2024: केकेआर के खिलाफ आईपीएल फाइनल में अपनी टीम के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को समझाने की कोशिश करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच साइमन हेल्मोट ने बातचीत की है. साइमन हेल्मोट ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के अति आक्रामक होने की योजना मैच के शुरू में ही विफल हो गई थी.
फाइनल मुकाबले में हैदराबाद की टीम को बोर्ड पर सिर्फ 113 रन लगाने के बाद आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर ने रविवार रात को अपनी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए केवल 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था.
हेल्मोट ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम अपना ब्रांड या दृष्टिकोण नहीं बदलने जा रहे थे. हम आक्रामक होने के साथ-साथ स्मार्ट भी बनना चाहते थे और परिस्थितियों से निपटना चाहते थे. हमारी योजना निश्चित रूप से 18वें ओवर में 113 रन पर आउट होने की नहीं थी. हमने वास्तव में सकारात्मक तरीके से खेला, लेकिन शुरुआत में कुछ अच्छी गेंदों ने हमें बैकफुट पर डाल दिया.'
IPL 2024: KKR का लकी चार्म गौतम गंभीर, जिसने फिर से बनाया टीम को चैंपियन
बता दें कि फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए, SRH का शीर्ष क्रम चलने में विफल रहा, जिसके तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक ना पार कर सके. बड़े हिट वाले सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड चार मैचों में तीसरी बार शून्य पर आउट हुए, उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने आउट किया जिसके चलते हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से चरमरा गई थी.